बड़ी खबर : गगनयान प्रोजेक्ट को हरी झंडी, 3 लोग स्पेस में भेजे जाएंगे

गगनयान प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंज़ूरी मिल गई है. गगनयान प्रोग्राम के तहत कम से कम सात दिन के लिये 3 लोग स्पेस में भेजे जाएंगे. केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 10 हज़ार करोड़ आवंटित किए हैं. इसी साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से गगनयान प्रोजेक्ट की घोषणा की थी.

from Videos http://bit.ly/2LCeIL2

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे