जम्मू कश्मीर: पुलवामा में हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए.सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के हंजन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल तलाशी में लगे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है.अभी खोज अभियान चल रहा है.

from Videos http://bit.ly/2BHWaUY

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे