अमरोहा के सैदपुर गांव में एनआईए का और ATS का छापा

NIA और यूपी ATS की बड़ी टीम यूपी के अमरोहा के सैदपुरा गांव पहुंची है. जहां फिर छापेमारी चल रही है.. ISIS के नए मॉड्यूल मामले में हाल में ही दो भाइयों को यहां से गिरफ़्तार किया गया था, जो फ़िलहाल NIA की हिरासत में हैं. इससे पहले रविवार को भी अमरोहा और दिल्ली के जाफ़राबाद और सीलमपुर इलाके में छापेमारी की गई थी और पांच लोगों को हिरासत में लिया था ख़बरों के मुताबिक इनके पास से हथियार और ISIS के पोस्टर बरामद हुए थे. पिछले हफ़्ते ही NIA और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने अमरोहा और दिल्ली में ही छापेमारी कर ISIS के नए मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

from Videos http://bit.ly/2R0E237

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे