बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर की हत्या का एक और आरोपी अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिसंबर में भीड़ द्वारा हिंसा की घटना में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के प्रमुख आरोपियों में से एक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कलुआ पर इंस्पेक्टर सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इंस्पेक्टर को इसके बाद प्रशांत नट ने गोली मार दी थी, जो पहले से ही पुलिस हिरासत में है.
from Videos http://bit.ly/2Rp1OVV
from Videos http://bit.ly/2Rp1OVV
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి