टीम इंडिया ने जीता तीसरा टेस्ट, फैंस ने जताई खुशी

मैच के पांचवें दिन जब बारिश के कारण खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया था तो यह आशंका गहराने लगी थी कि कहीं भारत को जीत से वंचित नहीं होना पड़े. भारतीय टीम और फैंस के चेहरों पर इस समय चिंता के भाव साफ पढ़े जा रहे थे. बहरहाल, बारिश के बाद खेल शुरू हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को समेटने में ज्‍यादा वक्‍त नही लगाया. मेजबान टीम के आखिरी दो विकेट पैट कमिंस और नाथन लियोन के रूप में गिरे. जहां कमिंस को 63 रन के निजी स्‍कोर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चेतेश्‍वर पुजारा के हाथों कैच कराया. टीम इंडिया के इस प्रदर्शन पर फैंस ने खुशी जताई है.

from Videos http://bit.ly/2QWgyfz

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे