गाजीपुर में बोले पीएम मोदी- आपका चौकीदार दिन रात काम कर रहा है

यूपी के सहयोगियों की नाराज़गी झेल रही बीजेपी जहां एक तरफ़ अपनों को मनाने की कोशिश में लगी है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में जनता के बीच पहुंचे हुए हैं. गाज़ीपुर में रैली के दौरान पीएम ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने 2009 का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस दौर में कर्ज़ माफ़ी का वादा हुआ लेकिन कभी पूरा नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि ये झूठ बोलने वाले लोग हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जनता के भविष्य के लिए आपका चौकीदार दिन रात एक कर काम रहा है.

from Videos http://bit.ly/2CEdNXr

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे