अंडमान निकोबार द्वीप समूह के तीन द्वीपों का नाम बदला
अंडमान निकोबार द्वीप समूह के तीन द्वीपों का नाम बदल दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान के दौरे पर आज ये एलान किया.रॉस द्वीप का नाम नेताजी सुभाष चंद्र द्वीप, नील द्वीपका शहीद द्वीप और हैवलॉक द्वीप का नाम स्वराज द्वीप कर दिया गया है. प्रधानमंत्री आज सुनामी स्मारक भी गए, जहां उन्होंने 2004 की सुनामी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
from Videos http://bit.ly/2QeWGzn
from Videos http://bit.ly/2QeWGzn
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి