दिल्ली : युवक की बहादुरी से भाग खड़े हुए बदमाश

दिल्ली के शाहदरा इलाक़े में एक युवक की बहादुरी का CCTV फ़ुटेज सामने आया है. मामला रविवार सुबह का है.अपने घर से कोचिंग सेंटर जाने के दौरान युवक एक पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुका. पेट्रोल पंप से बाहर निकलते ही दो युवकों ने लूट के मक़सद से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. युवक बदमाशों से भिड़ गया. उसने उनका बहादुरी के साथ मुक़ाबला किया और आख़िर में बदमाश भागने पर मजबूर हुए.

from Videos http://bit.ly/2ApIDBE

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे