बांग्लादेश चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
बांग्लादेश में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आम चुनाव के लिए मतदान जारी है. प्रधानमंत्री शेख हसीना लगातार अपने तीसरे कार्यकाल के इरादे से चुनावी मैदान में हैं. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में लगभग छह लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. देश में 10 करोड़ से ज्यादा योग्य मतदाता हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 40 हजार से अधिक मतदान केंद्रों में रविवार सुबह आठ बजे (बांग्लादेश समय) से मतदान जारी है जिसमें लगभग 10.4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान शाम चार बजे तक होगा.
from Videos http://bit.ly/2SqqLOb
from Videos http://bit.ly/2SqqLOb
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి