एनडी : बिहार की रार खत्म तो यूपी में खींचतान शुरू, अब ओपी राजभर नाराज

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियों में खींचतान बढ़ती जा रही है. बिहार का सिरदर्द अभी ख़त्म ही हुआ है, कि अब यूपी में बीजेपी के सहयोगी ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल लगातार आंखें दिखा रहे हैं.वे गाज़ीपुर में आज पीएम मोदी की रैली में शामिल नहीं हुए.पीएम मोदी ने डाक टिकट भी जारी किया. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कहना है कि उनकी पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर को जो निमंत्रण पत्र भेजा गया है उसमें महाराजा सुहेलदेव का नाम पूरा नहीं लिखा है और जान बूझकर राजभर शब्द हटा दिया गया है.

from Videos http://bit.ly/2EVYfkr

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे