बिहार: औरंगाबाद में नक्सलियों का हमला

बिहार के औरंगाबाद के देव इलाके में नक्सली हमला हुआ है. देवइलाके में हमला करते हुए 6 गाड़ियों और 4 बसों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही सौ से ज्यादा राउंड फायरिंग की. जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई है. नक्सलियों ने सामुदायिक भवन को भी उड़ा दिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. घटना की जानकारी होते ही सीआरपीएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई.

from Videos http://bit.ly/2AmkDiN

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे