मेघालय की खदान में फंसे मजदूरों को निकालने का काम जारी, पहुंचा हाई पावर पंप

मेघालय की अवैध ख़दानों में पिछले 17 दिनों से 15 मज़दूर अभी भी फंसे हुए हैं. आज राहत और बचाव के काम में तेज़ी आई है. जैंतिया की पहाड़ियों के सहारे यहां हाई पावर पंप पहुंचा है. साथ ही एक बड़ा बचाव दल इस फंसे मजदूरों को बचाने में जुट गया है.लगातार मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है.हालांकि ये कहना मुश्किल है कि इतने दिनों बाद मज़दूर किस हालत में होंगे क्योंकि काफी लंबा वक्त बीत चुका है.

from Videos http://bit.ly/2TfduYF

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे