पीएम मोदी की रैली में ओपी राजभर को नहीं बुलाया गया, जताई नाराजगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजीपुर में महाराज सुहेलदेव पर एक डाक टिकट जारी करेंगे और आरटीआई मैदान पर जनसभा करेंगे. योगी आदित्यनाथ सरकार में वरिष्ठ मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. राजभर इस बात से नाराज हैं कि डाक टिकट पर महाराजा सुहेलदेव राजभर का पूरा नाम नहीं अंकित है.
from Videos http://bit.ly/2R0ORCE
from Videos http://bit.ly/2R0ORCE
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి