बिजली कनेक्शन नहीं मिला, तो DM के पैरों में गिरकर फफक-फफक कर रोने लगा किसान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अन्नदाता की बेबसी कैमरे में कैद हुई शिवपुरी जिले के एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिला कलेक्टर के पैरों में गिरकर फफक-फफक कर रो रहा है. रन्नौद गांव के रहने वाले अजीत जाटव अपने खेतों में बिजली का कनेक्शन लगवाने की मांग के साथ जिला कलेक्टर अनुग्रह पी के दफ्तर पहुंचे थे. वहां वह जिला कलेक्टर से मुलाकात करने में नाकाम रहे और जिसके बाद वह दफ्तर से बाहर निकल रहीं जिला कलेक्टर और उनके सुरक्षाकर्मियों के पैरों में गिरकर फफक-फफक कर रोने लगा.
from Videos http://bit.ly/2Ro3zmf
from Videos http://bit.ly/2Ro3zmf
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి