सिंपल समाचार : अगली सरकार पर पड़ेगी खर्चे की मार?
कुछ ही दिनों में अंतरिम बजट आने वाला है जो मोदी सरकार का आखिरी बजट भी होगा. लोग कह रहे हैं कि इस बजट में बहुत कुछ होने वाला है. आयकर में छूट मिल सकती है, खर्च बढ़ सकता है. परंपरागत रूप से अगर देखें तो अंतरिम बजट में कर की दर में कोई बदलाव नहीं किया जाता है और न ही ज्यादा खर्च की घोषणा होती है. हालांकि पहले की कुछ सरकारें अंतरिम बजट में ज्यादा खर्च और आयकर की दर में बदलाव कर चुकी है. तो क्या मोदी सरकार के आखिरी बजट से अगली सरकार पर खर्चे की मार पड़ सकती है?
from Videos http://bit.ly/2DGDuHt
from Videos http://bit.ly/2DGDuHt
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి