Top News @ 6pm: अमित शाह ने कहा, 'फिर यूपी के दम पर मोदी सरकार'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज यूपी के दौरे पर हैं. आज कानपुर में बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2019 में मोदी सरकार एक बार फिर यूपी के दम पर ही बननी चाहिए. अमित शाह ने राम मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि 4 साल कोर्ट के फ़ैसले की राह देखने के बाद सरकार ने ज़मीन लौटाने की अर्ज़ी दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राम मंदिर बनाने के लिए कटिबद्ध है.
from Videos http://bit.ly/2sUiFC6
from Videos http://bit.ly/2sUiFC6
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి