पायलट प्रोजेक्ट हो गया, अब रियल होगा : पीएम मोदी
विज्ञान दिवस पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट हो गया, अब रियल होगा. पीएम मोदी का इशारा संभवत: पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की ओर था. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप तो लैबोरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं. पहले पायलट प्रोजेक्ट करने के बाद फाइनल किया जाता है. अभी पायलट प्रोजेक्ट हुआ अब रियल करना है. पहले प्रैक्टिस थी. और रियल यह है. स्टैंडिंग ओवेशन आज के विजेताओं के लिए है.'
from Videos https://ift.tt/2H7TDbi
from Videos https://ift.tt/2H7TDbi
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి