उम्मीद है भारत और पाक के बीच तनाव खत्म होगा: डोनाल्ड ट्रंप
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से बड़ा बयान आया है. जैश के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तल्ख हो चुके हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके पास भारत और पाकिस्तान से एक अच्छी खबर है. समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, "हमारे पास भारत और पाकिस्तान से काफी अच्छी ख़बर है." डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही अच्छी खबर आएगी.
from Videos https://ift.tt/2tK4wb2
from Videos https://ift.tt/2tK4wb2
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి