पायलट की कैद पर भारत ने पाकिस्तान से कहा, तुरंत वापिस भेजें
भारत की तरफ से भारतीय पायलट को वापस लाने की कोशिशें जारी है. सरकार के सूत्रों ने बताया है कि भारत ने पाकिस्तान को सबूत दिए गए ताकि वह इस पर कार्रवाई करें लेकिन पाकिस्तान ने इस पर जब कार्रावाई करे. भारत ने पाकिस्तान को बताया कि जैश ए मोहम्मद ने स्वीकार किया था कि पुलवामा आतंकी हमले के पीछे उसी का हाथ है लेकिन पाकिस्तान सरकार सिर्फ हाथ पर हाथ रखकर बैठकर इंतजार करती रही, जिसकी वजह से भारत द्वारा 26 फऱवरी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
from Videos https://ift.tt/2NvZCrx
from Videos https://ift.tt/2NvZCrx
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి