पाक के एक विमान को मार गिराया: एमईए
जैश के कैंप पर भारत की कार्रवाई के बाद आज पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर नाकाम कोशिश की है. विदेश मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करते हुए उसके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया है. हालांकि भारत को भी एक मिग का नुकसान हुआ है. इस कार्रवाई में भारत का एक पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है. भारत ने अपने पायलट को सुरक्षित वापस करने की मांग की है.
from Videos https://ift.tt/2EA9jlU
from Videos https://ift.tt/2EA9jlU
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి