पाक के एक विमान को मार गिराया: एमईए

जैश के कैंप पर भारत की कार्रवाई के बाद आज पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर नाकाम कोशिश की है. विदेश मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करते हुए उसके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया है. हालांकि भारत को भी एक मिग का नुकसान हुआ है. इस कार्रवाई में भारत का एक पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है. भारत ने अपने पायलट को सुरक्षित वापस करने की मांग की है.

from Videos https://ift.tt/2EA9jlU

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे