विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहुंचीं चीन के दौरे पर, बोलीं- जैश को पाक का समर्थन
भारत और पाकिस्तान के संबंध में तल्खियों के बीच चीन के वुहान में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज चीनी और रूसी विदेश मंत्री के साथ बैठक है. इस बैठक के से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र किया और अपने चीनी समकक्षी के सामने पुलवामा का मुद्दा उठाया. आरआईसी की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और कहा कि पुलवामा में वीभत्स आतंकवादी हमला यह याद दिलाता है कि सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी.
from Videos https://ift.tt/2T3rkld
from Videos https://ift.tt/2T3rkld
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి