पुलवामा हमले की जांच और भारत से बातचीत को तैयार: पाक पीएम
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है. दोनों देशों के बीच तल्खी उस वक्त बढ़ गई जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सरजमीं में घुसकर जैश के आंतकियों के कैंप को तबाह कर दिया और करीब 300 आतंकियों को मार गिराया. मगर इसके बाद पाकिस्तान की ओर से बुधवार को एलओसी पर नापाक गतिविधियां देखी गईं. इसके बाद एकबार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से बातचीत की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम पुलवामा पर बात करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं कि आप हमें सुबूत दें हम उसपर कार्रवाई करेंगे.
from Videos https://ift.tt/2Egdt0J
from Videos https://ift.tt/2Egdt0J
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి