प्राइम टाइम: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

जिसकी आशंका की जा रही है उसकी एक झलक आज दिखी है, अगर यह उसी दिशा में जाती दिख रही है तो अब सबको गंभीर होकर सोचना चाहिए. क्या बुधवार की सुबह जो हुआ वह भारत पाकिस्तान को युद्ध की लेकर जा सकता है. अव्वल तो जो हुआ वह अपने आप में युद्ध की कार्रवाई ही थी. मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान की सीमा में आपरेशन बालाकोट किया तो बुधवार को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया है.

from Videos https://ift.tt/2GPBUGi

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे