पाक के दावे को भारत ने किया खारिज,विमानों गिराए जाने की खबर गलत

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है. सीमा पर बढ़ी तनातनी के बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए हैं और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया. भारत सरकार ने पाकिस्तान के दावे को खारिज कर कहा है कि हमारा कोई लड़ाकू विमान मारा नहीं गया है. भारत ने कहा है कि हमारा कोई भी पायलट लापता नहीं है और हमारे सभी पायलट सुरक्षित हैं.

from Videos https://ift.tt/2tFPmnq

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे