DGCA ने एयरपोर्ट बंद करने का आदेश लिया वापस

भारत की ओर से एयर स्ट्राइक का कदम उठाए जाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में दोनों देशों का तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन भारत के कई राज्यों के एयरपोर्ट की सेवाओं को रोक दिया गया था लेकिन कुछ ही मिनटों में इस आदेश को वापस ले लिया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के नॉर्थ एयर स्पेस को भी खाली कराने का जिक्र किया गया था लेकिन उस आदेश को भी वापस ले लिया गया.

from Videos https://ift.tt/2XnL8P3

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे