DGCA ने एयरपोर्ट बंद करने का आदेश लिया वापस
भारत की ओर से एयर स्ट्राइक का कदम उठाए जाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में दोनों देशों का तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन भारत के कई राज्यों के एयरपोर्ट की सेवाओं को रोक दिया गया था लेकिन कुछ ही मिनटों में इस आदेश को वापस ले लिया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के नॉर्थ एयर स्पेस को भी खाली कराने का जिक्र किया गया था लेकिन उस आदेश को भी वापस ले लिया गया.
from Videos https://ift.tt/2XnL8P3
from Videos https://ift.tt/2XnL8P3
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి