शाह ने माना नीतीश कुमार का लोहा,बोले-पूरे बिहार को रोशन किया

बिहार में आखिरकार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने माना कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 10 साल में हर घर में बिजली पहुंचा दी है. बिहार में बीजेपी ने शुक्रवार को लोकसभा (Loksabha Elections) के प्रथम चरण के चार संसदीय क्षेत्रों में प्रचार अभियान शुरू किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह औरंगाबाद पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने पहली ही सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और माना कि नीतीश बाबू ने 10 साल के अंदर हर घर में बिजली पहुंचा दी है.

from Videos https://ift.tt/2HOExZk

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

At Kumbh Mela, These Children Are Learning Vedas; Have Views On Politics Too