माहवारी को लेकर जानकारी की कमी
इस फिल्म को शूट करते समय हमनें कई लड़कियों से भी बात की साथ ही लड़कों से भी इस मुद्दे पर बात हुई. इस दौरान हमें पता चला कि माहवारी की जानकारी ज्यादातर लड़कों को नहीं है. कुछ लड़कों ने हमें घूमा फिराकर यह कहना चाहा कि यह एक बड़ी बीमारी है जो सिर्फ औरतों या लड़कियों में होती है. इससे यह तो साफ है कि बच्चों और बड़ों में इसे लेकर हिचकिचाहट है और कइयों को तो इसकी जानकारी भी नहीं. एनडीटीवी के शो हम लोग में मंदाकिनी जो सिख्या प्रोडक्शन से हैं ने इसका खुलासा किया.
from Videos https://ift.tt/2I32hIm
from Videos https://ift.tt/2I32hIm
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి