गाड़ी रोके जाने से भड़के केंद्रीय मंत्री, जेल ले जाने की दी चुनौती

बिहार में चुनाव प्रचार परवान पर है...ऐसे में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर अधिकारी से बदसलूकी करने और आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप ने विवाद खड़ा कर दिया है...बक्सर से टिकट मिलने के बाद कल अश्विनी चौबे कल पहली बार बक्सर पहुंचे थे....आरोप है कि कार्यक्रम में जितने वाहन की अनुमति थी उससे अधिक वाहन उनके साथ थे...और जब अधिकारी ने इसको लेकर उनसे सवाल पूछे तो मंत्री जी भड़क गए...उन्होंने सदर एसडीओ केके उपाध्याय को जमकर धमकी दी...वीडियो में मंत्री जी अपनी गाड़ी पर खड़े होकर ये कहते नज़र आए कि ये गाड़ी मेरी है और हिम्मत है तो जेल भेजकर देखो....

from Videos https://ift.tt/2UaAAof

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

At Kumbh Mela, These Children Are Learning Vedas; Have Views On Politics Too