महागठबंधन के प्रत्याशियों का तेजस्वी यादव ने किया ऐलान
लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर काफी उहापोह की स्थिति के बाद आज आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सीटों का ऐलान कर दिया है. आरजेडी 20, कांग्रेस-9, आरएलएसपी-5, जीतनराम मांझी की पार्टी-3, सीपीआई एमएल-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोगों की ओ से काफी भ्रम फैलाया जा रहा है. लेकिन महागठबंधन के सभी दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है.
from Videos https://ift.tt/2uvf6mW
from Videos https://ift.tt/2uvf6mW
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి