हरियाणा के यमुनानगर में राहुल गांधी का रोड-शो...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हरियाणा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. यमुनानगर में राहुल गांधी ने एक रोड शो किया. रोड शो से पहले जगाधरी में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज देश में नफ़रत का राज है. राहुल ने एक बार फिर राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा. साथ ही ग़रीबी दूर करने के लिए अपनी न्याय योजना का भी ज़िक्र किया और कहा कि इस योजना ने पीएम को हिला दिया है.
from Videos https://ift.tt/2FJnTYF
from Videos https://ift.tt/2FJnTYF
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి