चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
ईवीएम से वीवीपैट के औचक मिलान को बढ़ाने को लेकर 21 विपक्षी पार्टियां सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी. उनकी याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा था कि वीवीपैट से ईवीएम के औचक मिलान की संख्या को बढ़ाया जा सकता है या नहीं. इसे लेकर चुनाव आयोग ने अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है. आयोग ने कहा कि अभी तक की व्यवस्था के तहत कोई भी दिक्कत नहीं पाई गई है.
from Videos https://ift.tt/2FKvVk5
from Videos https://ift.tt/2FKvVk5
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి