चंबा: खाई में गिरी बस, 12 की मौत
हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बड़ा बस हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस वक़्त हुआ जब पठानकोट से डलहौजी जा रही एक बस चंबा ज़िले के पंचकूला ब्रिज़ के पास खाई में गिर गई. हादसे में मौक़े पर ही 8 लोगों की मौत हो गई... जबकि बाद में मरनेवालों की संख्या 12 हो गई है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हैं.
from Videos http://bit.ly/2GEGx3c
from Videos http://bit.ly/2GEGx3c
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి