प्रियंका गांधी का BJP पर पलटवार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर पैदा हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी हैं. भाजपा के दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सारी दुनिया जानती है किराहुल गांधी भारतीय हैं. साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसी बकवास पहले कभी नहीं सुनी. बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इसपर उनका ‘तथ्यात्मक रूख' पूछा है.
from Videos http://bit.ly/2DGeujh
from Videos http://bit.ly/2DGeujh
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి