शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स जीती, प्लेऑफ में स्थान बनाया
DC vs RCB:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के रविवार के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 16 रन से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स जहां प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है, वहीं आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन (50) और कप्तान श्रेयस अय्यर (52 रन) के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में आरसीबी को पार्थिव पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने शुरुआत तो अच्छी दी लेकिन इसके बाद विकेटों की पतझड़ का सिलसिला शुरू हो गया. 20 ओवर में विराट कोहली की टीम 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई. पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 39 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 32 रन बनाए लेकिन ये प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सके. फिरोज शाह कोटला स्टेडियम पर हुए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था.
from Videos http://bit.ly/2GGxrmJ
from Videos http://bit.ly/2GGxrmJ
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి