दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करेंगे कन्हैया कुमार

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की सरगर्मियां जैसे-जैसे तेज हो रही हैं नए-नए राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं. इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का नाम भी जुड़ गया है. बेगूसराय (Begusarai Seat) से सीपीआई (CPI) उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar News) और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh News) साथ-साथ आ गए हैं. भोपाल (Bhopal) से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार उनके लिए प्रचार करने भोपाल आ रहे हैं. कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के प्रत्याशी कन्हैया कुमार भोपाल में दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार और जनसभा को संबोधित करेंगे.

from Videos http://bit.ly/2WcjenS

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

At Kumbh Mela, These Children Are Learning Vedas; Have Views On Politics Too

Unlock 5: Cinemas Can Open With 50% Seating, States To Decide On Schools