मैं बाबुल सुप्रियो का नाम नहीं सुनना चाहती : मुनमुन सेन
लोकसभा चुनाव का चौथा चरण बीजेपी के लिए बहुत अहम है. मतदान जारी है. इस बीच बंगाल में हिंसा की भी खबर है. हालांकि आसनसोल से टीएमसी की उम्मीदवार मुनमुन सेन ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि देरी से जगने की वजह से उन्हें हिंसा की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह बाबुल सुप्रियो का नाम नहीं सुनना चाहती हैं.
from Videos http://bit.ly/2VxrRw9
from Videos http://bit.ly/2VxrRw9
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి