'चौकीदार चोर है' पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी को गलत तरीके से सर्वोच्च न्यायालय से जोड़ने के लिए मंगलवार को शीर्ष अदालत से माफी मांग ली. राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गांधी की तरफ से माफी मांगी. इसके एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के नोटिस पर एक जवाब दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने टिप्पणी के लिए खेद प्रकट किया था.
from Videos http://bit.ly/2Whye4a
from Videos http://bit.ly/2Whye4a
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి