आतंकी हमले की झूठी कॉल करने वाला पकड़ा गया

एक 65 वर्षीय युवक स्वामी सुंदरमूर्ति ने कर्नाटक पुलिस समेत दक्षिणी भारत के आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों की पुलिस की उस वक्त नींद उड़ा दी जब उन्होंने कॉल कर कर्नाटक पुलिस को बताया कि तमिलनाडु में 19 आतंकी छिपे हैं. और वह जल्द ही दक्षिण भारत के कई राज्यों में बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. इस सूचना के मिलने के बाद कर्नाटक पुलिस के आला अधिकारियों ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस को अलर्ट किया. इसी बीच जब हमले की तैयारी की सूचना देने वाले सुंदरमूर्ति से पूछताछ की गई तो कहानी कुछ और ही निकली. सुंदरमूर्ति ने बताया कि जब वह ध्यान लगा रहा था तभी उसके अंतरआत्मा से आवाज आई कि कुछ आतंकी हमले की तैयारी कर रहे हैं.

from Videos http://bit.ly/2vs4BkN

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे