जोधपुर में महिला मतदाताओं ने की ये मांग
राजस्थान के जोधपुर में एनडीटीवी के सहयोगी ने जब महिला मतदाताओं से पूछा कि आपको इस चुनाव से क्या उम्मीदें हैं. तो इस पर पोलिंग बूथ पर पहुंचीं महिलाओं ने सम्मान की मांग की. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को देशभर में हो रहा है. इस दौरान कड़ी धूप में वोट डालने पहुंची महिलाओं ने कहा, महिला को अपना मान-सम्मान मिले. इसके अलावा पानी समेत कई रोजमर्रा चीजों की समस्या हैं.
from Videos http://bit.ly/2vtfAue
from Videos http://bit.ly/2vtfAue
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి