मैं चाहता हूं कि राजनीति में युवा आएं - विजेंदर सिंह

एनडीटीवी से खास बातचीत में विजेंदर सिंह ने कहा कि आज राजनीति में युवाओं की जरूरत है. अगर आज युवा राजनीति में नहीं आएंगे तो इसके अंदर की गंदगी को साफ नहीं किया जा सकेगा. मै चाहता हूं कि राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने राज्य के आधार पर लोगों को बांटा है, उन्होंने बीते पांच साल में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है. आज भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं.

from Videos http://bit.ly/2UJ7uaV

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे