बॉलीवुड के ये सेलेब्स नहीं डाल सकते वोट
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सोमवार को चौथे चरण का मतदान हुआ. इसी कड़ी में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर भी मतदान हुए. बॉलीवुड सितारों में भी मतदान को लेकर खूब उत्साह दिखा. अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडिस, कैटरीना कैफ और इमरान खान जैसे सितारों ने वोट नहीं डाला. दरअसल, इन सितारों के पास दूसरे देशों की नागरिकता होने के कारण भारत में वोट करने का अधिकार नहीं है.
from Videos http://bit.ly/2UL0DOd
from Videos http://bit.ly/2UL0DOd
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి