राहुल गांधी के घर पर बैठक, कांग्रेस के कई बड़े नेता होंगे मौजूद
लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी से मंगलवार को पार्टी के कई बड़े नेता मुलाकात करने पहुंचे. मंगलवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट उनसे मिलने पहुंचे. वहीं खबर है कि राहुल गांधी ने अपने घर पर शाम 4.30 बजे पार्टी की बैठक बुलाई है.
from Videos http://bit.ly/30NEDXj
from Videos http://bit.ly/30NEDXj
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి