नहीं आने का बहाना बना रहीं हैं ममता बनर्जी: कैलाश विजयवर्गीय
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है लेकिन नेताओं द्वारा बयानबाजी का दौर अभी भी जारी है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, बंगाल में लोकतंत्र नहीं है.' विजयवर्गीय ने यह बयान वोट डालने के बाद दिया. उन्होंने कहा, 'यहां ताई भाई नहीं, बीजेपी है. अगर बीजेपी नहीं तो ताई भी जीरो और भाई भी जीरो.
from Videos http://bit.ly/2K9vNgE
from Videos http://bit.ly/2K9vNgE
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి