मंत्रिमंडल को लेकर आज शाम तक साफ होगी स्थिति - केसी त्यागी

जनता दल यूनाईटेड (JDU) के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा है कि हमारी इच्छा है कि पहले की तरह एनडीए (NDA) बने, उसका दफ्तर हो, कोआर्डिनेशन कमेटी हो, उसकी निरंतर मीटिंग हों जिससे एनडीए एक स्वर में काम करे. केसी त्यागी ने कहा कि नई मोदी सरकार (Modi Government) में घटक दलों की भूमिका अहम होना चाहिए. पिछली बार कुछ संवादहीनता थी..शिवसेना से, हमसे मतभेद भी थे.दिल्ली में जेडीयू (JDU) मोदी सरकार (Modi Government) का हिस्सा होगी इस बात का संकेत बीजेपी नेतृत्व की तरफ से आया है. सरकार में जेडीयू के सदस्यों की कितनी संख्या होगी, यह नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और अमित शाह (Amit Shah) सलाह-मशविरा कर तय करेंगे. जेडीयू से सरकार में कौन-कौन होगा, यह नीतीश कुमार तय करेंगे.

from Videos http://bit.ly/2MbSWlc

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

At Kumbh Mela, These Children Are Learning Vedas; Have Views On Politics Too

Unlock 5: Cinemas Can Open With 50% Seating, States To Decide On Schools