प.बंगाल में टीएमसी के विधायक बीजेपी में हुए शामिल
लोकसभा चुनाव 2019 में हार के बाद पश्चिम बंगाल में रानजीतिक उठापटक शुरू हो गई है. मंगलवार को टीएमसी के दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर 29 पार्षदों ने भी बीजेपी का दामन थामा है. टीएमसी से बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में मुकुल रॉय के बेटे भी शामिल हैं. सभी विधायकों में बीजेपी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पार्टी के नेता मुकुल रॉय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में टीएमसी की करारी हार होने वाली है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं.
from Videos http://bit.ly/2QvvgXo
from Videos http://bit.ly/2QvvgXo
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి