बीजेपी ने बंगाल में मृतक कार्यकर्ताओं के परिवार को दिया शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल से खास मेहमानों को बुलाने जा रही है. बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में जिन 54 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, उनके परिवारवालों को शामिल होने के लिए न्योता भेजा जा रहा है. इन्हें दिल्ली में ही ठहराया जाएगा. भाजपा का आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं को राजनीतिक हिंसा का शिकार बनाया गया. भाजपा ने इन सभी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली है. पार्टी ने हर कार्यकर्ता के नाम के साथ बताया है कि उनकी हत्या कहां और कैसे हुई?

from Videos http://bit.ly/2I78q4B

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे