सांसद बनने के बाद DSP को सैल्यूट
आंध्रप्रदेश में तेलगु देशम पार्टी को साफ कर इस बार वाईएसआर कांग्रेस सत्ता में आ गई है. विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस ने शानदार परफॉर्म किया है. आंध्रप्रदेश में हिंदूपुर लोकसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस से गोरंता माधव खड़े हुए थे. उन्होंने जीत हासिल की. गोरंता माधव पूर्व इंस्पेक्टर हैं और अब वो सांसद बन चुके हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
from Videos http://bit.ly/2HGsUCo
from Videos http://bit.ly/2HGsUCo
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి