अमित शाह और PM मोदी की 5 घंटे की मीटिंग में मंत्रालयों पर मंथन
पीएम मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं. ऐसे में पीएम के साथ ही जिन नेताओं को मंत्री पद की शपथ लेनी हैं, उनके नाम पर भी चर्चा है. पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को इस मुद्दे पर 5 घंटे तक बैठक की. चर्चा है कि अमित शाह भी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस बात की केवल अटकलें लगाई जा रही हैं.
from Videos http://bit.ly/2YTzYRO
from Videos http://bit.ly/2YTzYRO
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి