दिल्ली: कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग
कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से मैट्रो को रुकवा दिया गया. हालांकि 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा, आग सुबह करीब 5.55 बजे लगी. इस मौके पर करीब 17 दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की. फिलहाल दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक अभी तक इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.
from Videos http://bit.ly/2XnRmRz
from Videos http://bit.ly/2XnRmRz
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి