अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

जापान के ओसाका में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और कहा, आपने बड़ा काम किया है'. ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह इस जीत के हकदार हैं. ट्रंप ने कहा, 'मुझे याद है कि जब आपने पहली बार कार्यभार संभाला था. तब बहुत सारे गुट थे और वह आपस में लड़ रहे थे लेकिन अब वे साथ हैं. यह आपके और आपकी क्षमताओं के लिए एक शानदार ट्रिब्यूट है.'

from Videos https://ift.tt/2ZNLP4m

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे